प्रयागराज में हुआ बड़ा उलटफेर यमुनापार की कोरांव विधान सभा सीट पर भी पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है। पहले बीजेपी ने वर्तमान विधायक को हटाकर आरती कोल को टिकट दिया था फिर रविवार को देर शाम पार्टी ने नई सूची जारी करते हुए फिर से राजमणि कोल को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज विधान सभा सीट पर भी वर्तमान विधायक धीरज ओझा को भाजपा ने दोबारा मौका देकर प्रत्याशी घोषित किया है।
यह भी पढ़ें
UP assembly elections 2022: गुलशन यादव की लोकप्रियता देख क्यों घबरा गए राजा भैया, दोनों बेटे करने लगे चुनाव प्रचार, कह दी बड़ी बात
प्रयागराज शहर उत्तरी में हर्षवर्धन को मिला टिकट प्रयागराज जिले के शहर उत्तरी से वर्तमान विधायक हर्षवर्धन वाजपेई पर भी भाजपा ने दोबारा भरोसा जताया है। बीजेपी ने इस सीट के लिए लंबे समय से प्रत्याशियों के नाम को लेकर कयास लगाने में जुटी थी लेकिन रविवार को पूरे दिन अटकलों का बाजार गर्म रहा। देर शाम को भारतीय जनता पार्टी ने फिर से हर्षवर्धन के नाम पर फाइनल मोहर लगा दी। प्रतापूर से अपना दल एस के खाते में गया भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन पार्टी अपना दल एस ने प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। यहां से यूपी के पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट पर जीतलाल पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। जीतलाल पटेल अपनादल एस से प्रतापगढ़ के निवर्तमान अध्यक्ष भी हैं।