यह भी पढ़ें
UP assembly elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे साधु-संत, जाने कौन बनेगा यूपी का सीएम
मंच से अपने सम्बोधन में भावुक होते हुए कहा कि आज राजनीतक भाषण देने का मन नही है, यह से मेरी बड़ी बहन चुनाव लड़ रही है, तो आप के मन मे जो सवाल है उसके जवाब देने आयी हूँ। अनुप्रिया जहां भी हैं अपने माता-पिता की बदौलत। इसी लिए मैंने मां के खिलाफ प्रत्याशी नही उतरा है। समाज के लोगो से पूछा कि किसी दूसरे दल के नेता के पैरों के नीचे रखने वाली बेटी का चुनाव करना है या सोनेलाल पटेल के विचारों को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है। इतना ही नही सपा को आड़े हाथों लेते हुुुए बोली सपा पिछड़ों की नुमाइंदगी करने का ढोंग कर कर रही है। 2007 में एनडीए का समर्थन किया था। यह भी पढ़ें