मंत्री के यह रूप देख दंग रहे शहरवासी कई उद्योगों के मालिक और उत्तर प्रदेश सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी अपने खास अंदाज के कारण आम हो या खास हर किसी के लिए खास ही रहते हैं। क्योंकि वे फर्श से अर्श तक पहुंचने के बाद भी पूरी तरह से जमीन से जुड़े हैं और अपने अतीत को नहीं भूले हैं। इसलिए जब भी मौका मिलता है वे पुरानी यादों को ताजा करने का मौका में चूकते हैं।
यह भी पढ़ें
बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी का इन दिग्गज नेताओं से है आमने- सामने की लड़ाई, जाने कौन है किसपर कितना भारी
सोमवार को मंत्री नन्दी नैनी एरिया में भ्रमण पर निकले हुए थे। चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुलाकात की। मंत्री नन्दी दोपहर में नैनी के रामनगर चौराहे के पास पहुंचे तो एक दुकान पर जलेबी छन रही थी। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मंत्री नन्दी ने जलेबी बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने जलेबी छानी और गुड़ के सिरे में डूबो दिया। कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री नन्दी ने जलेबी का आनंद लिया। यह भी पढ़ें