प्रयागराज

UP by election: सपा प्रत्याशी ने दाखिल किया अपना नामांकन, कांग्रेस की उम्मीदों को झटका

UP by election: प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी ने अपना नामांकन दाखिल कर कांग्रेस की उम्मीदों के पंख ही काट दिए। चर्चा थी कि समझौते के तहत सपा फूलपुर सीट कांग्रेस को दे सकती है। लेकिन मुजतबा सिद्दीकी के नामांकन से सभी अटकलें समाप्त हो गईं।

प्रयागराजOct 23, 2024 / 03:58 pm

Krishna Rai

प्रयागराज: UP by election : यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रयागराज जिले की फूलपुर विधानसभा सीट को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच समझौते की चर्चा चल रही थी। कहां जा रहा था कि यह सीट समाजवादी पार्टी कांग्रेस के खाते में दे सकती है। वहीं नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने अपना नामांकन दाखिल कर, फूलपुर सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में जाने की अटकलों समाप्त कर दिया।
कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ सपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने कहा है कि पार्टी हाई कमान से उन्हें ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है। इसलिए पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उधर चर्चा यह भी है कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में अहम मीटिंग होनी है, जिसमें चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
नामांकन में मौजूद रहे सपा के कई नेता (up by election)
सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के नामांकन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, विधायक संदीप पटेल, विधायक गीता पासी, विधायक विजमा यादव, एमएलसी मानसिंह यादव समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
Up by election: सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि संविधान और आरक्षण बचाने के साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए गठबंधन के दलों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा की जीत गठबंधन की ही होगी।

Hindi News / Prayagraj / UP by election: सपा प्रत्याशी ने दाखिल किया अपना नामांकन, कांग्रेस की उम्मीदों को झटका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.