21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up by election: प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल के बेटे दीपक पटेल को बनाया प्रत्याशी

Up by election: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।इसी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट भी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना कैंडिडेट घोषित किया और पूर्व विधायक दीपक पटेल को मैदान में उतारा है।

less than 1 minute read
Google source verification

Up by election: बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे पूर्व विधायक दीपक पटेलको प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर अब दीपक पटेल सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा को टक्कर देंगे। दीपक को प्रत्याशी बजाए जाने के बाद भाजपाइयों का डाटा लगा है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

फूलपुर से ही सांसद थीं दीपक की मां केशरी देवी
Up by election: साल 2024 लोकसभा के पहले फूलपुर सीट से केसरी देवी पटेल सांसद थीं। इस चुनाव में उनकी जगह फूलपुर के विधायक प्रवीण पटेल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया था, और वह सांसद चुने गए थे। इसके बाद इस फूलपुर विधानसभा सीट से केसरी देवी पटेल के बेटे दीपक पटेल को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है।

इस सीट से विधायक रह चुके हैं दीपक
Up by election: दीपक पटेल इसके पूर्व बसपा में हुआ करते थे, और उन्होंने पहली बार प्रयागराज की करछना विधानसभा से बसपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। करछना से ही वह पहली बार विधायक चुने गए थे। तब इनकी मां केसरी देवी पटेल प्रयागराज की जिला पंचायत अध्यक्ष भी थी।