प्रयागराज

UP Board Result 2025: किसी भी वक्त आ सकता है हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2025 के नतीजों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार जल्द समाप्त होगा।

less than 1 minute read

UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2025 के नतीजों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट किसी भी दिन जारी किया जा सकता है और बोर्ड जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

यहां देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम आप निम्न वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं:

upresults.nic.in

result.upmsp.edu.in

यहाँ से आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट – स्टेप बाय स्टेप गाइड

1. सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाएं।

2. होमपेज पर ‘UP Board High School Result 2025’ या ‘UP Board Intermediate Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

3. अब अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट निकाल लें।

फर्जी खबरों से रहें सतर्क

हाल ही में सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल को यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की अफवाह फैली थी, जिसमें दावा किया गया था कि परीक्षाफल दोपहर दो बजे प्रयागराज मुख्यालय से घोषित किया जाएगा। इस पर बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया कि यह सूचना झूठी और भ्रामक है। उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों से सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा रखने की अपील की।

Also Read
View All

अगली खबर