प्रयागराज

Mahakumbh of Unity: पुलिस बनी श्रद्धालुओं की मददगार, विनम्रता से जीता दिल

Mahakumbh of Unity: महाकुंभ में पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद में आगे आई पुलिस।

प्रयागराजJan 13, 2025 / 02:46 pm

Ritesh Singh

हर चौराहे और घाट पर मुस्तैद पुलिस कर्मी, भरोसे का बना केंद्र

Mahakumbh of Unity: महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर श्रद्धा और सुरक्षा का अनुपम संगम देखने को मिला। संगम तट पर करोड़ों श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए उमड़े, वहीं पुलिसकर्मियों ने अपनी विनम्रता और कुशल व्यवहार से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। योगी सरकार की विशेष ट्रेनिंग के तहत तैयार पुलिस बल न केवल श्रद्धालुओं को उचित दिशा-निर्देश देता दिखा, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की सहायता में भी आगे रहा।

पुलिस ने पेश की मिसाल

महाकुंभ पुलिस ने सोमवार को अपनी सेवाओं से हर किसी का दिल जीत लिया। श्रद्धालु जब पांटून ब्रिज या सेक्टर की जानकारी लेने पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने मुस्कुराते हुए हर सवाल का जवाब दिया। श्रद्धालुओं का कहना था कि साइनेजेस होने के बावजूद, पुलिसकर्मियों की मदद अधिक प्रभावी और भरोसेमंद रही। घाटों पर भारी भीड़ के बावजूद पुलिस ने व्यवस्था को संभालने के साथ लोगों की मदद में तत्परता दिखाई।
Mahakumbh 2025

दो महीने तक की गई थी विशेष ट्रेनिंग

महाकुंभ को सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी। परेड पुलिस लाइन में दो महीने तक उन्हें बिहेवियर ट्रेनिंग दी गई। इसका असर पहले स्नान पर्व पर साफ दिखाई दिया। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को न केवल सही दिशा दिखा रहे थे, बल्कि बुजुर्गों और दिव्यांगों की हाथ पकड़कर मदद करते नजर आए। यह पहली बार है जब महाकुंभ में पुलिसकर्मी इतने सहयोगात्मक रवैये के साथ दिखे।
Mahakumbh 2025

हर चौराहे पर सहायता बूथ और वॉच टावर

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस ने हर चौराहे पर सहायता बूथ स्थापित किए। गंगा के दोनों ओर प्रमुख

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh of Unity: पुलिस बनी श्रद्धालुओं की मददगार, विनम्रता से जीता दिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.