प्रयागराज

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को बड़ी राहत, सर्राफा व्यापारी के अपहरण केस में कोर्ट ने किया बरी

प्रयागराज के सर्राफा व्यापारी के अपहरण केस में अंडर वर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

प्रयागराजJul 05, 2024 / 03:53 pm

Krishna Rai

प्रयागराज के सर्राफा कारोबारी पंकज महेंद्र अपहरणकांड में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव(underworld don bablu srivastava) को आज बड़ी राहत मिली है। मामले में सुनवाई के बाद इलाहाबाद की ट्रायल कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव को अपहरण मामले में दोषमुक्त करार दिया है। कोर्ट ने उन्हें सभी धाराओं में बरी कर दिया। उनके साथ ही सह अभियुक्त संकल्प श्रीवास्तव को भी कोर्ट ने दोषमुक्त किया है। संकल्प श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव का भांजा है। दोनों इस प्रकरण में आरोपी बनाए गए थे।
जिला अदालत में वर्ष 2015 में हुए सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के चर्चित अपहरण कांड के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव और उसके भांजे संकल्प श्रीवास्तव बेगुनाह, बाकी आठ आरोपी दोषी करार दिए गए। यह फैसला इलाहाबाद जिला अदालत में गैंगस्टर की विशेष अदालत के न्यायधीश विनोद कुमार सोनकर की अदालत ने शुक्रवार को सुनाया है।
यह था मामला – 5 सितंबर 2015 की रात दुकान बंद करके कार से घर जाते समय सर्राफा व्यवसायी को अगवा किया गया था। सराफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी। बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी। फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे। बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो सर्राफ पंकज महिंद्रा बंधे पड़े थे।

Hindi News / Prayagraj / अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को बड़ी राहत, सर्राफा व्यापारी के अपहरण केस में कोर्ट ने किया बरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.