सपा ने कहा- अब इनको मिट्टी में मिलाओ योगी जी
समाजवादी पार्टी की ओर से एक वीडियो और कुछ तस्वीरें ट्वीट की गई हैं। ट्वीट में लिखा है, “काले शर्ट में शूटर गुलाम जो फरार है वो भाजपा की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया को अपने हाथ से उनके ऑफिस में केक खिला रहा है। इससे आप इस शूटर की पार्टी और पहुंच का अंदाजा लगा सकते हैं। मिलाइए मिट्टी में इन शूटरों के साझीदारों को। एक नंदगोपाल नंदी तो आपके मंत्रिमंडल में ही हैं।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में आगे लिखा है, “उमेश पाल की हत्या पैसों के लेन देन और पैसा मारने के खेल का बड़ा षडयंत्र है। इस खेल का खुलासा अतीक की बहन ने किया जब उसने बताया कि मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अतीक से 5 करोड़ रुपए लिए हैं और पैसा वापस नहीं करना चाहते। भाजपा मंत्री से लेन देन और अवैध धंधे ही इस हत्या का प्रमुख कारण है।
हम फिर कह रहे भाजपा नेताओं ने उमेश की हत्या कराई: सपा
समाजवादी पार्टी का कहना है कि उमेश पाल की हत्या भाजपाइयों ने करवाई है। उसे सांप्रदायिक रूप देने के लिए हिंदू-मुसलमान एंगल दे दिया। इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो तो इस हत्याकांड में BJP विधायक, पूर्व विधायक और प्रयागराज निवासी BJP सरकार के मंत्रियों का हाथ मिलेगा।
बता दें कि नीलम करवरिया प्रयागराज की मेजा सीट से 2017 में विधायक रह चुकी हैं। 2022 में वो चुनाव हार गई थीं। नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया दबंग छवि के माने जाते हैं। वो फिलहाल जवाहर पंडित हत्याकांड में जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें
PCO चलाने वाले दिनेशी पासी और उमेश पाल में क्यों शुरू हुई थी दुश्मनी, अतीक-राजूपाल ने कैसे मारी इसमें एंट्री?
24 फरवरी को कर दी गई थी उमेश पाल की हत्या
उमेश पाल की बीते महीने, 24 फरवरी को प्रयागराज में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में परिवार ने पूर्व सांसद अतीक, उसके भाई अशरफ और दूसरे लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी इस मामले में लगातार ये कह रही है कि इस हत्याकांड के पीछे पैसों का लेनदेन है और हत्या भाजपा के नेताओं ने कराई है।