अशरफ को जेल से पुलिस वैन में लेकर पुलिस की टीम अदालत परिसर पहुंची। पुलिस की वैन से अशरफ सफेद कपड़े पहने हुए उतरा। उसने एक बार ऊपर की तरफ देखा फिर कोर्ट की तरफ चल दिया।
अशरफ को कोर्ट के अंदर तक ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों ने रस्सियों से एक घेरा बनाया हुआ था। इस घेरे के बीच से ही अशरफ कोर्ट से अंदर ले जाया गया। इस दौरान अशरफ ने बायें कुछ लोगों को देखकर हाथ भी हिलाया।
2006 में हुआ था उमेश का अपहरण
उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस किया था। उमेश ने आरोप लगाया था कि फरवरी, 2006 में उसको किडनैप कर मारपीट की गई थी। इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।