बीएसपी विधायक राजू पाल की 2005 में की गई थी हत्या सूत्रों के अनुसार, उमेश पाल के सुलेम सराय स्थित आवास में घुसकर घटना को अंजाम दिया गया। वह साल 2005 में हुए बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल मर्डर केस का गवाह है। राजू पाल मर्डर केस का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ है।
मुख्य गवाह के आवास में घुसकर हमलावरों ने मारी गोली
केस को लेकर इकलौते गवाह उमेश पाल थे, जो बसपा के तत्कालीन एमएलए राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के करीबी रिश्तेदार थे। मुख्य गवाह बनने के बाद उमेश पाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसकी आशंका खुद राजू पाल की पत्नी पूजा पाल जता चुकी थीं। साथ ही उमेश पाल ने भी धमकियों के बारे में बताया था और खुद को जान का खतरा बताया था।
केस को लेकर इकलौते गवाह उमेश पाल थे, जो बसपा के तत्कालीन एमएलए राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के करीबी रिश्तेदार थे। मुख्य गवाह बनने के बाद उमेश पाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसकी आशंका खुद राजू पाल की पत्नी पूजा पाल जता चुकी थीं। साथ ही उमेश पाल ने भी धमकियों के बारे में बताया था और खुद को जान का खतरा बताया था।