प्रयागराज

Train Alert: राजधानी एक्सप्रेस को मिला नया स्टाॅपेज, 31 मार्च से चलेगी सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर

Train Alert भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन पर भी रुकेगी
सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर स्पेशल ट्रेन भी प्रयागराज रुकेगी, इसे 31 मार्च तक चलाया जाएगा

प्रयागराजJan 07, 2021 / 11:09 am

रफतउद्दीन फरीद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. रेलवे ने यात्रियों को सहूलियत देते हुए कुछ और ट्रेनों के संचालन और नए स्टॉपेज (Train Alert) को मंजूरी दी है। भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और (Bhubaneswar Rajdhani Express) सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर डेली ट्रेन को नए स्टाॅपेज की मंजूरी दे दी गई है। सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर डेली स्पेशल क्लोन ट्रेन (Secunderabad Danapur Humsafar Express) का संचालन छह जनवरी से शुरू किया गया है, जो 31 मार्च तक चलेगी।

इसे भी पढ़ें- Train Alert: हरिद्वार एक्सप्रेस 10 और संबलपुर जम्मूतवी 11 जनवरी से चलेगी, ऋषिकेश तक जाएगी हरिद्वार एक्सप्रेस

फूलपुर की सांसद केशरी देवी ने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) पर स्टाॅपेज दिये जाने के लिये रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। अब रेलवे बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नौ जनवरी को भुवनेश्वरन से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 10 जनवरी से प्रयागराज जंक्शन पर रुकने लगेगी।

इसे भी पढ़ें- Train Alert: सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनें जनवरी तक बढ़ाई गई, ये है पूरी लिस्ट

यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन संबलपुर से, दो दिन आदरा और चार दिन वाया टाटानगर होकर आती है और इस वजह से इसके तीन अलग-अलग नंबर दिये गए हैं। भुवनेश्वर से तो रूट के हिसाब से इसका चलने का समय अलग-अलग है, लेकिन प्रयागराज में 2.33-2.35 बजे रहेगा। यह ट्रेन दिल्ली से पांच बजे रवाना होकर प्रतिदिन 11.53-11.55 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। संबलपुर के रास्ते भुवनेश्वर पहुंचने का समय रात 8.10 बजे, आदरा के रास्ते शाम 4.15 बजे और टाटानगर के रास्ते यह ट्रेन शाम 5.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें- मुंबई और आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों को 31 मार्च तक बढ़ाया गया, जानिये कौन-कौन सी हैं ट्रेनें

सिकंदराबाद दानापुर हमसफर एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 02787 सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर एक्सप्रेस का संचालन छह जनवरी से शुरू हुआ है और 31 मार्च तक ट्रेन चलेगी। इसका स्टाॅपेज प्रयागराज जंक्शन पर भी होगा। रोजाना सुबह 6.15 बजे चलकर सुबह 6.02 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। दोपहर 12.30 बजे ट्रेन के दानापुर जंक्शन पहुंचने का समय होगा। इसी तरह 02788 दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर एक्सप्रेस (Danapur Secunderabad Humsafar Express) दानापुर से 11 बजे दिन में चलकर शाम 5.25 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। सिकंदराबाद पहुंचने का समय अगले दिन शाम 6.20 बजे होगा।

Hindi News / Prayagraj / Train Alert: राजधानी एक्सप्रेस को मिला नया स्टाॅपेज, 31 मार्च से चलेगी सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.