प्रयागराज

महाकुंभ में प्रयागराज आने वालों का नहीं लगेगा टोल टैक्स, सात टोल होंगे फ्री

Toll tax free in mahakumbh: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रध्दालुओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए प्रयागराज के चारों तरफ संचालित हो रहे सात टोल फ्री किए जाएंगे।

प्रयागराजNov 09, 2024 / 09:22 am

Krishna Rai

Toll tax free in mahakumbh: जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ साथ श्रध्दालुओं की सुविधाओं का भी पूरा खयाल रखा जाएगा। महाकुंभ में आने वाले श्रध्दालुओं के लिए यह बड़ी खबर है कि उन्हें प्रयागराज के चारों तरफ संचालित हो रहे सात टोल में से किसी भी टोल पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए एनएचएआइ ने तैयारी शुरू कर दी है। यह सुविधा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दी जाएगी।
यहां नहीं लगेगा टोल टैक्स
Toll tax free in mahakumbh: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बने सात टोल पूरी तरह से फ्री होंगे। यह सुविधा 45 दिन तक लोगों को मिलेगी। जिसमें अयोगध्या हाईवे पर मउआइमा टोल, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल, कानपुर रोड पर कोखराज टोल, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल, मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल, चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल और रीवा हाईवे पर गन्ने टोल मेला के दौरान पूरी तरह से मुफ्त होंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में प्रयागराज आने वालों का नहीं लगेगा टोल टैक्स, सात टोल होंगे फ्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.