गला दबाकर किया हत्या घटना संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार करछना थाना क्षेत्र के धरी गांव की है, जहां पर संतोष कुमार हरिजन की शादी कौंधियारा क्षेत्र के अकोढा गांव की रहने वाली गेंदा देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महिला का करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव के रहने वाले रामबाबू भारतीय से प्रेम संबंध हो गया था। जिससे पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था। बीते कल पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी अपने प्रेमी के संग माईके चली गई और देर शाम को प्रेमी संग घर पहुंची और पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या की सूचना आसपास के लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी वजह से युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो हत्याओं से जहां इलाके में हड़कंप मचा है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें