हर छोटे काम किया है आम जनता के साथ ही हमेशा पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने चंद्रलोक चौराहे पर संदीप अग्रहरी के कचौड़ी की दुकान के पास पहुंचे तो अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कचौड़ी छानना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने ने कहा कि आज प्रयागराज की जनता ने उन्हें सर माथे पर बिठाया है, लेकिन वे अपने संघर्ष के दिनों को भूले नहीं हैं। एक मेरा दौर था जब मैंने समोसा बनाने से लेकर कचौड़ी छानने और सड़क किनारे दुकान लगाने का भी काम कर चुके हैं। इसलिए वे छोटे से लेकर बड़े सभी दुकानदारों, व्यापारियों की समस्याओं को भली भांति जानते और समझते हैं।
यह भी पढ़ें
बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी का इन दिग्गज नेताओं से है आमने- सामने की लड़ाई, जाने कौन है किसपर कितना भारी
मंत्री नन्दी ने ठेले पर बनाई कड़क चाय, टेंपो में किया सफर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने दिन की शुरुआत ऐतिहासिक चंद्रशेखर आजाद पार्क में में भ्रमण के साथ की। यह भी पढ़ें