प्रयागराज

महाकुंभ में भगदड़ के बाद ये चीजें बदलीं, वीआईपी मूवमेंट पर रोक, पूरा मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दूसरे शाही स्नान मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। वीआईपी मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है।

प्रयागराजJan 30, 2025 / 03:13 pm

Aman Pandey

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: संगम तट पर भगदड़ और मौतों के बाद प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। सभी व्हीकल पास रद्द कर दिए गए हैं। रास्ते को वन-वे कर दिया गया है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है। बुधवार सुबह प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोक दिया गया। शाम 5 बजे के बाद बीच-बीच में एंट्री दी गई। शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। मेला क्षेत्र में यह व्यवस्था 4 फरवरी तक लागू रहेगी।

भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन का प्लान

महाकुंभ मेला की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए 12 फरवरी तक स्पेशल अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसमें पहले के अनुभव वाले अधिकारी भी शामिल हैं। यह दोनों अफसर 12 फरवरी तक प्रयागराज में रह कर महाकुम्भ की व्यवस्था को देखेंगे।

इन 2 अधिकारियों को सौंपी गई महाकुंभ की कमान

महाकुंभ 2025 के अगले दो स्नान पर्व की कमान आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को सौंपी गई है। दोनों ही 2019 के कुम्भ के दौरान सेवाएं दे चुके हैं। आशीष गोयल 2019 के कुंभ में मंडलायुक्त थे जबकि भानु चंद्र गोस्वामी ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहते हुए कुंभ 2019 के सफलता से कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया था। बाद में वह प्रयागराज के डीएम भी बनाए गए थे। आज मुख्य सचिव और डीजीपी महाकुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था और बसंत पंचमी पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा, सेक्टर 22 में लगी आग, कई पंडाल जले

भगदड़ के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में बदलाव

1-पूरे महाकुंभ मेले को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। यानी कोई भी वाहन अंदर नहीं चलेगा। सभी को पैदल चलना होगा।
2-पूरे मेला क्षेत्र को वन-वे कर दिया गया है। यानी जिस रास्ते से लोग आ रहे हैं उसी रास्ते से वापस नहीं जा सकेंगे। वापसी के लिए दूसरा रास्ता होगा।
3-महाकुंभ में सिर्फ संगम के आसपास ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। अब यह दायरा बढ़ाकर पूरे मेला क्षेत्र में कर दिया गया है।
4-पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब अफसर हेलिकॉप्टर से निगरानी कर रहे हैं।
5-मेला क्षेत्र के लिए पहले से जितने व्हीकल और वीआईपी पास बनाए गए थे वो कैंसिल कर दिए गए हैं।नोट- यह सारी व्यवस्थाएं 4 फरवरी तक लागू रहेंगी ।

#Mahakumbh2025 में अब तक

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में भगदड़ के बाद ये चीजें बदलीं, वीआईपी मूवमेंट पर रोक, पूरा मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.