प्रयागराज

प्रयागराज : लाइट मेट्रो चलाने में आ रही अड़चन समाप्त, डीपीआर का मिला फरमान, अब जल्द ही दौड़ेगी मेट्रो

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में पिछले 6 साल से मेट्रो के संचालन को लेकर प्रयास चल रहा था। डीपीआर भी तैयार हो गया था, सर्वे के दौरान शहर में ट्रैफिक कम होने के कारण मेट्रो की जगह पर लाइट मेट्रो चलाने पर सहमति बनी थी। इसके बाद इसका प्रस्ताव उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को भेज दिया गया था।

प्रयागराजJul 06, 2023 / 03:25 pm

Prateek Pandey

संगम नगरी प्रयागराज में लाइट मेट्रो चलाने में आ रही समस्या खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से पीडीए को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है। पीडीए की तरफ से भी तैयारी तेज कर दी गई है।
प्रयागराज में मेट्रो चलाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा था।। राईट्स संस्था की तरफ से इसके लिए सर्वे भी कराया गया था। इसके बाद मेट्रो के स्थान पर लाइट मेट्रो चलाने की चर्चा होने लगी। शहर के जिस भी क्षेत्रों में मेट्रो का संचालन होना है, राईट्स के द्वारा सर्वे करके उसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को भेज दी गई है।
प्रयागराज में लाइट मेट्रो के चलाने के लिए पूर्व में प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने दो मार्गों को चिह्नित किया गया था। इन मार्गों की दूरी 44 किलोमीटर है। पहले फेज में झूंसी से बम्हरौली तक लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी की गई थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मेट्रो की योजना में तेजी से शहरवासियों को जल्दी सहूलियत हो जाएगी।
मेट्रो के आने से प्रयागराज में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को भी आने जाने में सहूलियत हो जाएगी। साथ ही साथ प्रयागराज वासियों को डग्गामार वाहनों से भी राहत हो जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज : लाइट मेट्रो चलाने में आ रही अड़चन समाप्त, डीपीआर का मिला फरमान, अब जल्द ही दौड़ेगी मेट्रो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.