प्रयागराज में मेट्रो चलाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा था।। राईट्स संस्था की तरफ से इसके लिए सर्वे भी कराया गया था। इसके बाद मेट्रो के स्थान पर लाइट मेट्रो चलाने की चर्चा होने लगी। शहर के जिस भी क्षेत्रों में मेट्रो का संचालन होना है, राईट्स के द्वारा सर्वे करके उसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को भेज दी गई है।
प्रयागराज में लाइट मेट्रो के चलाने के लिए पूर्व में प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने दो मार्गों को चिह्नित किया गया था। इन मार्गों की दूरी 44 किलोमीटर है। पहले फेज में झूंसी से बम्हरौली तक लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी की गई थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मेट्रो की योजना में तेजी से शहरवासियों को जल्दी सहूलियत हो जाएगी।
मेट्रो के आने से प्रयागराज में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को भी आने जाने में सहूलियत हो जाएगी। साथ ही साथ प्रयागराज वासियों को डग्गामार वाहनों से भी राहत हो जाएगी।