बाहुबली अतीक अहमद है लीडर बाहुबली अतीक अहमद आईएस-227 गैंग का लीडर है। यह अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसमें उसके भाई अशरफ, शूटर आबिद, जुल्फिकार उर्फ तोता समेत कुल 179 सदस्य हैं। शासन द्वारा अब फिर से यह निर्देश मिला है कि इस गैंग से जुड़े सदस्यों की जानकारी एक फिर से जुटाई जाए। पूरी सख्ती के साथ इस गैंग का नए सिरे चार्ट तैयार किया जाना चाहिए। गैंग से जुड़े सदस्य मौजूदा समय में कहां हैं, उनकी आय का स्रोत क्या है, उनकी मौजूदा गतिविधियों आदि के संबंध में जानकारी एकत्र कर कार्रवाई की जाए।
17 सदस्यों की हो चुकी है मौत मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों का कहना है कि बाहुबली अतीक अहमद पर हो रहे कार्रवाई के अनुसार एक कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत यह भी बात सामने आई कि आईएस-227 गिरोह के 17 सदस्य ऐसे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। ऐसे में तय हुुआ कि इन सदस्यों का नाम गिरोह से हटाया जाएगा। इसके साथ ही गैंग में बचे कुल 162 सदस्यों का फिर से जांच करके पूरी जानकारी ली जाएगी। इसके बाद उनके सक्रिय या निष्क्रिय को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
मददगार सफेदपोशों का नाम होगा शामिल माफिया अतीक अहमद से जुड़े मददगार प्लाटिंग करने वाले सफेदपोशों की भी जानकारी ली जाएगी। इन्हें चिन्हित करके जो पर्दे के पीछे से अतीक व अशरफ के लिए काम कर रहे हैं। अलग-अलग इलाकों में यह बड़े पैमाने पर प्लाटिंग का काम भी कर रहे हैं। हाल ही में से इनमें से कुछ के खिलाफ विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई भी की गई। सूत्रों का कहना है कि इन सफेदपोशों का नाम भी अतीक के गैंग में शामिल किया जाएगा। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें