प्रयागराज

नकल के लिए लड़की ने जब अपनाई यह तरकीब, जाने फिर क्या हुआ

परीक्षा में शामिल होने आई छात्रा ने दोनों हाथों में खूब मेहंदी रचाई थी। उस मेहंदी के रंग में परीक्षा आने वाले सवालों का जवाब छिपा था। जांच के दौरान शिक्षकों ने पाया कि छात्रा ने एमएससी वनस्पति विज्ञान के उत्तरों को लिखा है। केंद्राध्यक्ष ने उसे रस्टीकेट कर दिया।

प्रयागराजMar 23, 2022 / 10:54 am

Sumit Yadav

नकल के लिए लड़की ने अपनाई यह तरकीब, जानकर हो जाएंगे हैरान

प्रयागराज: होली के छुट्टी के बाद से परीक्षा का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी की परीक्षा आयोजित की गई। लेकिन परीक्षा में एक छात्रा ने नकल करने का ऐसा तरकीब अपनाया कि हर कोई भौंचक रह गया। प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं होली के अवकाश के बाद सोमवार को जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुईं।
एमडीपीजी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या चार में एमएससी वनस्पति विज्ञान की छात्रा ने अपने हाथ पर मेहंदी से नकल सामग्री लिख रखी थी। उसके पूरे हाथ पर वनस्पति विज्ञान के उत्तर लिखे हुए थे। कक्ष निरीक्षक ने इसकी जानकारी आंतरिक सचल दल को दी। सचल दल ने छात्रा की उत्तर पुस्तिका को जमा करा लिया। लड़की दोनों हाथों में लगे मेहंदी में उत्त्तर लिखी थी।
यह भी पढ़ें

मां ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि दुष्कर्म कर मारा गया है साहब…

272 ने परीक्षा दी और 28 अनुपस्थित रहे

केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुचित साधन का प्रयोग करने पर छात्रा को रस्टीकेट कर दिया। जनसूचना अधिकारी डॉ. सीएन पांडेय ने बताया कि एमडीपीजी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 272 ने परीक्षा दी और 28 अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- शपथग्रहण के बाद लोक संकल्प पत्र लागू करने का होगा काम

द्वितीय पाली की परीक्षा में 773 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 749 परीक्षा में शामिल हुए और 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या चार में एमएससी बॉटनी की छात्रा को नकल सामाग्री का प्रयोग करने पर रस्टीकेट कर दिया गया।

Hindi News / Prayagraj / नकल के लिए लड़की ने जब अपनाई यह तरकीब, जाने फिर क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.