उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी होगा विधि सम्मत होगा। सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। कहीं भी विवाद उत्पन्न करने की कोशिश न की जाए। न्यायालय का निर्णय सब को स्वीकार करना होगा क्योंकि जिस विषय पर सुनवाई हो रही है, दोनों पक्ष उस पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। अब आगे इसके अन्य पहलुओं पर सुनवाई होगी।
सभी सुविधाओं से लैस होगा महाकुंभ डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी शुरू हो गई। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले इस क्षेत्र में समीक्षा बैठक की गई है। बिजली, पानी, यातायात, ट्रैफिक, सुरक्षा जैसे तमान सुविधाओं पर कार्य किए जाएंगे। जिस तरह से 2019 में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिली है, अब उससे बेहतर सुविधा 2025 में दी जाएगी। इस क्षेत्र में राज्य सरकार कार्यरत है।
यह भी पढ़ें