प्रयागराज

महाकुंभ भगदड़ पर रो पड़े स्वामी प्रेमानंद गिरि, बोले- सेना के हवाले कुंभ…

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ को लेकर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरि ने बयान देते हुए कहा कि कुंभ को सेना के हवाले किया जा रहा है।

प्रयागराजJan 29, 2025 / 01:21 pm

Sanjana Singh

Mahakumbh Accident

महाकुंभ भगदड़ पर रो पड़े स्वामी प्रेमानंद गिरि

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर देर रात भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 17 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। इसी बीच, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरि की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बयान दिया है कि पीएम मोदी का संदेश आ गया है कि सेना के हवाले कुंभ को किया जा रहा है। 
स्वामी प्रेमानंद गिरि महाराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है। निकम्मा प्रशासन सिर्फ तुष्टीकरण की नीति में लगा रहा। पूरा ध्यान केवल VIP मेहमानों की सेवा में था। मैंने देखा कि जो भी VIP यहां आया प्रशासन उसकी जी हूजूरी में लगा रहा। इसके अलावा इस प्रशासन को इस कुंभ से कोई मतलब नहीं था। किसी भी व्यवस्था से कोई मतलब नहीं था।”

‘मेले की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की’

स्वामी प्रेमानंद गिरि महाराज ने आगे कहा, “हमारे देश में सेवाभावी लोगों की कमी नहीं है। अगर ये कुंभ सेना के हवाले हो जाता, तो मुझे नहीं लगता कि इतना बड़ा हादसा होता। बहुत दुख है। अखाड़े हमेशा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अनुरूप ही चलते हैं। हम सभी संवैधानिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं, और इसी व्यवस्था के तहत मेले की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होती है।”
यह भी पढ़ें

महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ा परिवार, पुलिस को ठहराया मौत का जिम्मेदार, बोले- 1 घंटे बाद उठाए गए शव

‘सेना के हवाले किया जा रहा कुंभ’

स्वामी प्रेमानंद गिरि महाराज ने कहा, “मैं महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी निरंजनी अखाड़ा पूरे देशवासियों को यह कहना चाहता हूं कि आप ये मत समझिए कि आगे जो स्नान हैं वो ठीक से नहीं होंगे। स्नान सब ठीक से होंगे। पीएम मोदी का संदेश आ गया है कि सेना के हवाले कुंभ को किया जा रहा है।”

#Mahakumbh2025 में अब तक

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ भगदड़ पर रो पड़े स्वामी प्रेमानंद गिरि, बोले- सेना के हवाले कुंभ…

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.