प्रयागराज

बस में सोते-सोते 32 साल के इंस्पेक्टर की हुई मौत, पत्नी की हालत खराब 

लखनऊ से प्रयागराज जा रहे 32 साल के इंस्पेक्टर की चलती बस में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पत्नी की हालत खराब हो गई।

प्रयागराजSep 15, 2024 / 12:58 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बस में बैठे-बैठे एक यात्री की मौत हो गई। लोगों को इस बात की खबर तब लगी जब बस प्रयागराज पहुंच गई। सारे यात्री बस से उतर गए लेकिन एक यात्री बस में ही बैठा रहा, लेकिन जब कंडक्टर उसे जगाने आया तो अपनी सीट से नीचे गिर गए। 

बस में हुई मौत 

इस बात की सूचना पुलिस और सीनियर अफसरों को दी गई। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक अनुराग शर्मा अभी लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। अनुराग प्रयागराज क्राइम ब्रांच के साथ-साथ करेली और खुल्दाबाद थानों के प्रभारी भी रहे थे। हाल ही में उनका ट्रांसफर लखनऊ हुआ था। ऐसे में परिवार अभी प्रयागराज के खुल्दाबाद में रहता है। रविवार को उनकी छुट्टी होती है इसलिए वह अपने घर जा रहे थे। 

मामले की जांच कर रही है पुलिस 

इंस्पेक्टर की मौत पर अभी पुलिस अफसरों ने कोई जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने वाली पुलिस द्वारा सभी एंगल से मौत की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है इसके अलावा लखनऊ और प्रयागराज के बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / बस में सोते-सोते 32 साल के इंस्पेक्टर की हुई मौत, पत्नी की हालत खराब 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.