लगातार आंदोलन का बढ़ रहा है स्वरूप आंदोलन को समर्थन देने नागरिक समाज इलाहाबाद ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व संविधान विद रवि किरण जैन के नेतृत्व में समर्थन देने पहुंचा। रवि किरण जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार से अनुरोध है कि 400% शुल्क वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए वरना। अब इस आंदोलन को विश्वविद्यालय के बाहर पूरे शहर भी ले जाया जाएगा। फीस वृद्धि वापसी के साथ साथ जल्द से जल्द छात्रसंघ की बहाली भी हो।
आंदोलन को समर्थन देने नागरिक समाज के सदस्यों में रवि किरण जैन, नरेश सहगल, सुरेंद्र राही, हरिश्चंद्र द्विवेदी, अवधेश यादव, ऋषि स्वर उपाध्याय, सुनीता शाह, विनोद तिवारी, प्रो. विक्रम हरिजन, रामाज्ञा राय, श्री वल्लभ, अनंत बहादुर, राम लखन चेयरमैन, राजेश यादव, सुभाष पांडेय, आनंद मालवीय, नसीम अंसारी, विनय सिन्हा, विकास स्वरूप, अविनाश मिश्र, सत्येंद्र कुमार, सुनील मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें