यह भी पढ़ें
15 मार्च से शुरू होगी यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, 130 परीक्षा केंद्रों पर 60000 शिक्षार्थी देंगे परीक्षा
कई दिनों से चल रहा है आंदोलन केंद्रित इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से छात्रों का आंदोलन जारी है। छात्रों का आंदोलन गुरुवार को मांगों को लेकर उग्र हो गया। विश्विद्यालय के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी करते हुए नारेबाजी शुरू की और फिर सभी कक्षाओं में जाकर शिक्षण बंद करा दिया। छात्रों ने किया तोड़फोड़ आंदोलन कर रहे छात्रों ने विश्विद्यालय परिसर में हंगामा किया और फिर कई विभाग में तोड़फोड़ भी कर दी गई। डीएसडब्लू कार्यालय पर भी घेराव कर जबरदस्त नारे लगाए गए। खबर पाकर पहुंची पुलिस बल ने छात्रों को लाठी पटक कर दौड़ाया। भागते वक्त गिरने से कई छात्र गिरने की वजह से घायल हो गए। घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। छात्र तितर-बितर होकर हमलावर रूख में हैं। इस बीच पुलिस बल ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया है जिन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है। अब फिलहाल पुलिस बल तैनात है और छात्र दूर-दूर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ऑनलाइन परीक्षा के बारे में कोई रास्ता निकालने की सोच रहा है।
यह भी पढ़ें