यह भी पढ़ें
प्रयागराज कीडगंज गोलीकांड: निलंबित सिपाही समेत तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल, जाने हत्या की वजह
हजारों की संख्या में निकले छात्र इलाहाबाद की सलोरी डेलीगेसी में लगभग हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर निकले। नौजवानों ने बेरोज़गारी ,सरकारी नौकरियों में धांधली ,पेपर आऊट ,महंगाई ,हत्या से परेशान होकर छात्रों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आधी रात को थाली और ताली बजाकर उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग किया कि रिक्त पदों की भर्तियों को भरने के लिए 26 हजार वैकेंसी जल्द ही करवाये और अगर ऐसा नहीं हुआ तो नौजवान जल्द इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा । थाली बजाकर सरकार को उखाड़ फेकेंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अरविंद सरोज ने कहा कि एक साल बाद फिर छात्र थाली लेकर सड़क पर निकल गए हैं। अब वह समय आ गया है, छात्र थाली और लोटा बजाकर सरकार को यूपी बाहर करने का मन बना लिया है। योगी सरकार ने सिर्फ युवाओं को बेरोजगार किया है। अगर सरकार जल्द से जल्द लंबित भर्तियों की बहाली नहीं की तो छात्र इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रवासों में रहने वाले छात्र अब थाली और लोटा अभियान को जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें