सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने वोटर लिस्ट से सपाइयों के नाम काटे जाने को लेकर भाजपा और निर्वाचन आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाया । गंगापार के सोराओं विधानसभा में बूथ संख्या – 371, 36 , 06 , 69 और फाफामऊ के बूथ संख्या – 173 , 291 , 292 , 333, 342, 255, 356, 255, 102, 266, 209, 314, 39 में और फूलपुर की बूथ संख्या – 369, 244 , 264 , 105 में, प्रतापपुर की बूथ संख्या – 63, 269, 257 में और हंडिया की बूथ संख्या – 245 , 227, 261, 157 में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की सूचना प्राप्त होती रही।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: रवाना हो गई पोलिंग पार्टियां, बने कुल 2236 मतदान केंद्र, मतदान को बचे मात्र 12 घंटे
यमुनापार की मेजा विधानसभा की बूथ संख्या – 353 , 177, 66, 08, 359, 181, 174, 175, 35, 37, बारा विधानसभा की बूथ संख्या – 290, 219,236,286,339,359,264, कोराओं की बूथ संख्या – 296, 206, 335 और शहर पश्चिमी की बूथ संख्या – 234 , 103 में भी ईवीएम खराबी को लेकर शिकायतें आती रहीं जिस पर सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी ने सपा कंट्रोल रूम से लगातार अधिकारीयों से संपर्क साधते रहे और बूथों में आने वाली सभी समस्याओं से अवगत कराते रहे । यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: प्रयागराज के इन दिग्गजों की EVM में बंद हुई किस्मत, जाने 10 मार्च को किसके सिर पर सजेगा ताज
सपा ज़िला मिडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज ने जानकारी देते हुए बताया की सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने रविवार को अपना मतदान करने के बाद सुबह 7:30 बजे से ही अपनी टीम के साथ सपा कंट्रोल रूम संभाल लिया और जिले में सभी बूथों पर अपनी पैनी नज़रे बनाये रखी। सपा जिलाध्यक्ष ने स्ट्रांग रूम का लिया ज़ायज़ा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने शाम 5 बजे अपनी टीम के साथ मुंडेरा मंडी में ईवीएम रखी जाने वाली स्ट्रांग रूम में जाकर सभी कमरों की जाँच की और वहां मौजूद अधिकारियों से बात की। सपा जिलाध्यक्ष ने वहां तैनात कर्मचारियों से भी वहां की सुरक्षा सम्बंधित जानकारी ली ।