डीआरएम हिमांशु बड़ोनी के निर्देशन में प्रयागराज मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर उच्चस्तरीय यात्री सुविधाओं को विस्तारित करने एवं प्रयागराज जंक्शन आने वाले यात्रियों के ठहरने की सुविधाओं को उत्कृष्ट करने के क्रम में 19 जुलाई 2024 को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वातानुकूलित स्लीपिंग पॉड की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है।
लाइसेन्सी (पीयूष ट्रेडर्स) द्वारा प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन की ओर प्लेटफार्म संख्या 6 के निकट अपनी लागत पर लगभग 219 वर्गमीटर में उच्चस्तरीय मानक वाला स्लीपिंग पॉड विकसित किया गया है । इससे रेलवे को प्रतिवर्ष कुल 35 लाख रुपये की आय अर्जित होगी और 5 वर्ष में कुल 1.75 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा । उत्तर भारत में स्लीपिंग पॉड की उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्रयागराज जंक्शन प्रथम स्टेशन है ।
प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड में कुल 70 स्लीपिंग पॉड स्थापित किए गए हैं। इनमें से 48 सिंगल स्लीपिंग पॉड, 10 पिंक स्लीपिंग पॉड (महिलाओं के लिए), 10 डबल स्लीपिंग पॉड, 2 फैमली पॉड हैं । प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 200 से अधिक यात्री गाड़ियों का संचालन होता है । प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री लाइसेन्सी द्वारा बाज़ार मूल्य के आधार पर तय की गयी निर्धारित दरों पर पॉड की सुविधा का आनंद ले सकेंगे । इस वातानुकूलित स्लीपिंग पॉड की सुविधा के साथ यात्री को मोबाइल चार्जिंग, वाई फ़ाई एवं वाशरूम की सुविधा निशुल्क मिलेगी ।
सिंगल स्लीपिंग पॉड का शुल्क 1 घंटे के लिए 150/- रुपये, 3 घंटे के लिए 350/- रुपये, 6 घंटे के लिए 500/- रुपये, 9 घंटे के लिए 700/- रुपये, 12 घंटे के लिए 1050/- रुपये एवं 24 घंटे के लिए 1450/- रुपये है ।
डबल स्लीपिंग पॉड का शुल्क 1 घंटे के लिए 200/- रुपये, 3 घंटे के लिए 700/- रुपये, 6 घंटे के लिए 900/- रुपये, 12 घंटे के लिए 1800/- रुपये एवं 24 घंटे के लिए 2400/- रुपये है ।