शिद्धपीठ अलोप शंकरी समेत देवी मंदिरों में भीड़ नवरात्र के अब अंतिम दिनों में हर तरफ आस्था की धूम मची है। शहर से लेकर अंचल तक मां के दरबार भक्तों से भरे हैं। सोमवार को अष्टमी पर माता महागौरी का पूजन किया जा रहा है। प्रयागराज के सिद्धपीठ मां अलोपशंकरी देवी मंदिर, मां कल्याणी देवी, मां ललिता देवी, खेमा माई, मां वैष्णो देवी समेत सभी देवी मंदिरों में मां की एक झलक पाने को लोग आतुर हैं। देर शाम तक पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहेगा।
बेल्हा देवी मंदिर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब प्रतापगढ़ जिले स्थित बेल्हा देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी है। महागौरी देवी का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। मान्यता है कि इनकी पूजा के कारण ही वैदेही को प्रभु श्री राम वर के रूप में मिले थे। इनकी वंदना इस तरह की जाती है, माहेश्वरी वृषारूढा कौमारी शिखिवाहना। लक्ष्मी पद्मासना देवी पद्म हंसता हरि प्रिया। श्वेत रूप धरा देवी ईश्वरी वृषवाहना वाहना, ब्राह्मी हंस समारुढ़ा सर्वाभरण भूषित:। इत्येत मातर: सर्वा सर्व योग समन्विता: ..।
यह भी पढ़ें