प्रयागराज

ट्रेन की चपेट में आने से सात मवेशियों की मौत, एक जख्मी

प्रयागराज में शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर सात मवेशियों की मौत हो गई। जबकि एक मवेशी जख्मी हो गई। घटना सरायइनायत थाना इलाके के बंधवा ताहिरपुर की है। रेलवे लाइन के किनारे भैंस घास चर रही थीं। इसी दौरान वह ट्रैक पर पहुंच गईं।

प्रयागराजOct 31, 2020 / 03:00 pm

Karishma Lalwani

ट्रेन की चपेट में आने से सात मवेशियों की मौत, एक जख्मी

प्रयागराज. प्रयागराज में शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर सात मवेशियों की मौत हो गई। जबकि एक मवेशी जख्मी हो गई। घटना सरायइनायत थाना इलाके के बंधवा ताहिरपुर की है। रेलवे लाइन के किनारे भैंस घास चर रही थीं। इसी दौरान वह ट्रैक पर पहुंच गईं। उधर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से सात मवेशियों की जान चली गई। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के उस्तापुर महमूदाबाद निवासी भगत यादव भैंस पशुपालक हैं। उनकी आठ भैंस शनिवार की सुबह सरायइनायत थाना के बंधवा ताहिरपुर स्थित रेलवे लाइन के निकट घास चर रही थीं। घास चरने के दौरान सभी भैंस रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं। इस दौरान उधर से गुजरी ट्रेन की चपेट में आने से सात भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक भैंस गंभीर रूप से जख्‍मी हो गई। हादसे के बाद उधर से निकले ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर भैंसों को पड़े देखा पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। इसी दौरान सूचना पाकर सरायइनायत थाना की पुलिस भी पहुंची। घटनास्‍थल का निरीक्षण कर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: दिवाली-छठ के लिए रेलवे ने चलाई 200 से ज्यादा विशेष ट्रेनें

Hindi News / Prayagraj / ट्रेन की चपेट में आने से सात मवेशियों की मौत, एक जख्मी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.