प्रयागराज

School Closed: ठंड और शीतलहर के कारण दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, बीएसए ने जारी किया आदेश

School Closed: उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, प्रयागराज प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। यह अवकाश 3 और 4 जनवरी को रहेगा।

प्रयागराजJan 03, 2025 / 02:53 pm

Prateek Pandey

School Closed: यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने अधिसूचित किया है। इसका उद्देश्य बच्चों को ठंड और कोहरे के कारण होने वाली समस्याओं से बचाना है।

प्रयागराज में सभी स्कूल रहेंगे बंद

यह आदेश जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्ड के अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के स्कूल शामिल हैं। आदेश के अनुसार, स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे जबकि रविवार पहले से ही सार्वजनिक अवकाश है। इस प्रकार छात्रों को 6 जनवरी तक की छुट्टी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

ठंड और कोहरे का बढ़ता प्रकोप

पिछले कुछ दिनों से ठंड और कोहरे की स्थिति में लगातार वृद्धि देखी गई है। खासकर सुबह के समय ठंड काफी ज्यादा रहती है। ठंडी हवाओं और घने कोहरे के कारण छात्रों के लिए स्कूल पहुंचना कठिन हो गया था। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि बच्चों को प्रतिकूल मौसम से बचाया जा सके।

निर्देशों का हो सख्ती से पालन

जिला प्रशासन ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी स्कूल संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पूरी तरह पालन हो। इस फैसले के पीछे मुख्य उद्देश्य बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाना है। 
अभिभावकों और स्कूल प्रबंधकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस आदेश का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह निर्णय बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि उन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों से सुरक्षित रखा जा सके।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / School Closed: ठंड और शीतलहर के कारण दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, बीएसए ने जारी किया आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.