ये हैं समाजवादी के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवार की टिकट फाइनल करते हुए प्रयागराज के सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 1- शहर उत्तरी सीट- समाजवादी पार्टी ने टिकट संदीप यादव को दिया है।
2- सोरांव विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गीता पासी को टिकट दिया है। 3- हंडिया विधनसभा से समाजवादी पार्टी ने हाकिम चंद बिंद को टिकट दिया है। 4- मेजा से समाजवादी पार्टी ने संदीप पटेल को टिकट दिया है।
5- करछना से एक बार फिर से सपा ने उज्ज्वल रमण सिंह को टिकट दिया है। 6- बारा से अजय मुन्ना को टिकट मिला है। 7- कोरांव से रामदेव निडर को सपा ने टिकट फाइनल किया है।
यह भी पढ़ें