प्रयागराज में विद्वत परिषद की इस बड़ी बैठक में साधु-संतों ने एक प्रस्ताव रखा, जिसे परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए पास कर दिया गया। परिषद की बैठक में साधु-संतों ने कहा कि, प्रयागराज भारतीय संस्कृति सबसे तीर्थ स्थल है। दुनिया भर में सनातन संस्कृति और धर्म का विशेष महत्व है, इसमें प्रयागराज के संगम का ख़ास महत्व है। इसी क्षेत्र की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए हमने ये प्रस्ताव पास किया है।
प्रयागराज विद्वत परिषद की ये बैठक प्रयागराज के अलोप शंकरी शक्ति पीठ मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इसमें अखाड़ों, मठों से जुड़े साधु-संतों ने इस पर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। सभी संतों के कहा कि, महर्षि भरद्वाज आश्रम समेत अन्य सभी आश्रमों से अवैध कब्जा हटाने की मांग भी रखी।