प्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरि के प्रथम पुण्यतिथि पर लगा संतों का जमघट, फूलों से सजा मठ बाघम्बरी

कैलाश निवासी महंत नरेंद्र गिरि की पिछले वर्ष 20 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। शनिवार 10 सितंबर को उनकी प्रथम पुण्य तिथि को स्मृति पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में संतों व भक्तों का जमघट लग गया है। देश के विभिन्न शहरों से आए संतों व श्रद्धालुओं ने नरेंद्र गिरि की समाधि पर मत्था टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर रहे हैं।

प्रयागराजSep 10, 2022 / 01:11 pm

Sumit Yadav

महंत नरेंद्र गिरि के प्रथम पुण्यतिथि पर लगा संतों का जमघट, फूलों से सजा मठ बाघम्बरी

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरि का प्रथम पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश और विदेश से तमाम संतों का आगमन हुआ है। महंत नरेंद्र गिरि की धाक देश-विदेश में थी, जिसकी वजह से कोने-कोने से संतों का आगमन हुआ है। कैलाश निवासी महंत नरेंद्र गिरि की पिछले वर्ष 20 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। शनिवार 10 सितंबर को उनकी प्रथम पुण्य तिथि को स्मृति पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में संतों व भक्तों का जमघट लग गया है। देश के विभिन्न शहरों से आए संतों व श्रद्धालुओं ने नरेंद्र गिरि की समाधि पर मत्था टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर रहे हैं।
13 अखाड़ों के महंत हुए शामिल

पुण्यतिथि पर नरेंद्र गिरि की समाधि का पूजन होगा। इसके बाद श्रीमहंत विचाराधनंद संस्कृत महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि सहित 13 अखाड़ों के प्रमुख महात्मा व भक्त शामिल हुए। सभी नरेंद्र गिरि से जुड़े संस्मरण साझा किया और उनको याद करके यादों को ताजा किया।
यह भी पढ़ें

महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर देश भर से आएंगे साधु-संत, 70 कारीगर बनाएंगे भंडारे का भोजन, तैयारी शुरू

अद्भभुद फूलों से सजाया गया मठ और समाधि स्थल

बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी श्रीमहंत बलवीर गिरि का कहना है कि बड़े महाराज (नरेंद्र गिरि) का प्रथम पुण्य स्मृति पर्व हमारे लिए भावुक पल है। इसमें कोई कमी न रहने पाए उसका ध्यान रखा गया है। हर अतिथि हमारे लिए देवतुल्य है। सबकी सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा कई तरह के सुंगंधित फूलों और अद्भभुद डिजाइनर लाइट से पूरे मठ को सजाया गया है।

Hindi News / Prayagraj / महंत नरेंद्र गिरि के प्रथम पुण्यतिथि पर लगा संतों का जमघट, फूलों से सजा मठ बाघम्बरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.