प्रयागराज

UP assembly elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे साधु-संत, जाने कौन बनेगा यूपी का सीएम

माघ मेले में एक माह कल्पवास करने के बाद संत और महत्मा अब योगी सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। प्रचार के लिए संतों ने हेल्पलाइन जारी की है। जिससे इंजीनियरिंग और प्रबंधन में माहिर संतों की टोली को जोड़ा गया है। संत अब जनमानस के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्म से भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

प्रयागराजFeb 22, 2022 / 11:32 am

Sumit Yadav

UP assembly elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे साधु-संत, जाने कौन बनेगा यूपी का सीएम

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव की गर्माहट हर तरफ दिखाई देने लगी है। हर कोई चुनावी रंग में दिखने लगा है। राजनेता के साथ ही साधु-संत भी राष्ट्रवाद पर प्रचार के लिए निकल पड़े हैं। वह देश हित के मुद्दों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए साधु-संतों ने योगी सरकार के पक्ष में हाईटेक प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
सीएम योगी के पक्ष में बना रहे हैं माहौल

माघ मेले में एक माह कल्पवास करने के बाद संत और महत्मा अब योगी सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। प्रचार के लिए संतों ने हेल्पलाइन जारी की है। जिससे इंजीनियरिंग और प्रबंधन में माहिर संतों की टोली को जोड़ा गया है। संत अब जनमानस के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्म से भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मोहब्बत में मिली मौत की सजा, जानकर कांप जाएगी रूह, जाने हकीकत

इन जगहों के संत है शामिल

यूपी में फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने इसके लिए प्रयागराज के साथ अयोध्या और वाराणसी के संत एक साथ होकर प्रचार में जुटे हैं। अभियान में अखाड़ा परिषद के साधु-संतो के साथ विहिप से जुड़े संत भी शामिल हैं। पिछले दिनों हुए माघ मेले में संत सम्मेलन में संतों यह निर्णय लिया था। अब राष्ट्रवाद के हित में संत फिर से योगी को सीएम देखना चाहते हैं।
गांव-गांव जाकर कर रहे हैं प्रचार

अब संतों की टीमें गांव-गांव जाकर कैम्प लगाकर जनता को जागरूक कर रही है। देश, राष्ट्रहित, हिंदुत्व आदि मुद्दों के साथ भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। आम जनमानस से सूबे में एक बार फिर से योगी सरकार बनाने अपील कर रहे हैं। राम मन्दिर निर्माण कार्य और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हवाला दिया जा रहा है। हिन्दुत्व की रक्षा के लिये सूबे में फिर से योगी की अगुवाई वाली सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। इस बार फिर से यूपी में योगी सरकार बनेंगी।
यह भी पढ़ें

UP assembly elections 2022: पांच साल तक जो आपने देखा वह ट्रेलर था, अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है- राजू श्रीवास्तव

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हिंदुत्व की रक्षा करने वाली पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मठों, मंदिरों के महंतों, महामंडलेश्वरों को ह्विप जारी किया। इसके लिए कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि प्रयागराज,अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट और काशी के संतों,पीठाधीश्वरों के साथ बैठकें कर रहे हैं। यूपी लगभग सभी जगहों पर यह बैठके संपन्न होगी।

Hindi News / Prayagraj / UP assembly elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे साधु-संत, जाने कौन बनेगा यूपी का सीएम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.