जाने कैसे बनता है मिलावटी खोवा मिलावटी खोवा बनाने के लिए मिलावटखोर दूध की बजाए दूध पाउडर, रसायन, आलू, शकरकंद, रिफाइंड तेल आदि प्रयोग करते हैं। सिंथेटिक दूध बनाने के लिए पानी में डिटर्जेट पाउडर, तरल जैल, चिकनाहट लाने के लिए रिफाइंड व मोबिल आयल एवं एसेंट पाउडर डालकर दूध को बनाया जाता है। यूरिया का घोल व उसमें पाउडर व मोबिल डालकर भी सिंथेटिक दूध तैयार किया जाता है। इसमें थोड़ा असली दूध मिलाकर सोख्ता कागज डाला जाता है। इससे नकली खोवा के अलावा पनीर भी तैयार किया जाता है। इसी ट्रिक की वजह से बाजार में यह खोवा खूब बिकता है।
यह भी पढ़ें
जिस गेंहू-चावल ने भाजपा को जिताया यूपी का चुनाव, अब जनता ने की वितरण में गड़बड़ी को लेकर शासन से शिकायत, जाने क्या है हकीकत
चखकर करें पहचान अगर आप बाजार में खोवा लेने के गए हैं तो सबसे पहले मिलावटी खोवा की पहचान जरूर करलें। इस खोवे की पहचान आयोडीन जांच या फिर चखकर उसके स्वाद और रंग से की जा सकती है। मिलावटी खोवा से बचने के लिए उसे पूरी तरह जांच परख लें। मिलावटी या नकली खोवा का स्वाद व रंग सामान्य से विभिन्न और कुछ खराब होता है। यह भी पढ़ें