प्रयागराज

रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के पहले ही दिन 8 परीक्षा केंद्रों को मिला नोटिस, जानें क्या था पूरा मामला

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल से 253 केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा के पहले ही दिन 8 परीक्षा केंद्रों को इस मामले में नोटिस मिला।

प्रयागराजNov 29, 2023 / 10:32 am

Pravin Kumar

Prayagraj News: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की सत्र 2023–24 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल से प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, और प्रतापगढ़ के 253 परीक्षा केदो पर शुरू हो गई। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से ना जुड़ने के कारण पहले ही दिन 8 परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी कर दिया गया वहीं तीन परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण के दौरान अबव्यवस्था मिलने पर कुलपति ने कालेज प्रबंधन को कार्रवाई की चेतावनी दी।
राज्य विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 4 लाख 78 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत है मंगलवार को पहली पाली में 63053 परीक्षार्थियों दूसरी पाली में 41,076 परीक्षार्थियों की परीक्षाएं कराई गई। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह ने तीन परीक्षा केंद्र नंद किशोर सिंह पीजी कॉलेज धनुआ चाका नैनी प्रयागराज, सर्वेश्वरी पीजी कॉलेज धनुआ चाका नैनी प्रयागराज, और एसएन सेवा संस्थान गर्ल्स डिग्री कॉलेज नैनी प्रयागराज का औचक निरीक्षण किया।
तीनों परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान अवस्थाएं मिली। तीनों महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों को कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई। और प्रकरण को यूएफएम कमेटी/ परीक्षा समिति को भी संदर्भित दिया गया।

वहीं परीक्षा के पहले ही दिन 8 परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे विश्वविद्यालय के नियंत्रण कक्ष से ना जुड़ने के कारण संबंधित महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी किया गया। और चेतावनी दी गई कि भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर सामूहिक नकल के तहत कार्रवाई की जाएगी। राज्य विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन केंद्रों में नकल के मामले सामने आएंगे उन्हें 3 (तीन) साल के लिए डिबार कर दिया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के पहले ही दिन 8 परीक्षा केंद्रों को मिला नोटिस, जानें क्या था पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.