14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली राजा भइया ने अलग अंदाज में खेली होली, कुंडा कोठी से बाहर निकलते ही उन्होंने…

कुंडा कोठी के बाहर समर्थकों संग मिलकर अपने ही अंदाज में खेली होली।

2 min read
Google source verification
Raja Bhaiya Holi Celebration

प्रतापगढ़. पूरे देश में होली के रंग बिखरे हुए हैं और जमकर अबीर गुलाल उड़ाया जा रहा है। यूपी के मशहूर बाहुबली विधायक राजा भइया ने भी अपने समर्थकों के साथ अलग ही अंदाज में होली खेली।

Raja Bhaiya Holi Celebration

वह कुंडा स्थित अपनी कोठी से बाहर निकले। समर्थकों के साथ उनकी होली अपने ही अंदाज में मनी जो चर्चा का विषय बनी हुई है और इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

Raja Bhaiya Holi Celebration

होली की सुबह समर्थकों की भीड़ राजा भइया की कुंडा स्थित कोठी के बाहर जमा होने लगी। समर्थक काफी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अचानक कोठी का गेट खुला और अंदर से राजा भइया सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर निकले।

Raja Bhaiya Holi Celebration

उनके निकलते ही होली है और राजा भइया जिन्दाबाद के नारे गूंज उठे। जात-धर्म से ऊपर उठकर उनके समर्थक चाहे वो किसी भी धर्म के हों उनके साथ होली खेलने के लिये मौजूद थे।

Raja Bhaiya Holi Celebration

कुंडा कोठी की राजा भइया की होली पूरे प्रतापगढ़ में मशहूर है। ऐसा कहा जाता है कि अपने क्षेत्र में होली समेत त्योहारों पर वह लोगों का खास खयाल रखते हैं। त्योहार से संबंधित हर परेशानी को दूर करने की कोशिश करते हैं। उनकी कुंडा कोठी पर फूलों और अबीर-गुलाल से होली खेली गयी।