प्रयागराज

एक नवंबर से बदल जाएगी रेलवे की ये व्यवस्‍था, टिकट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Railway reservation: रेलवे ने ट्रेनों के रिजर्वेशन में बड़ा बदलाव किया है। 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की सीमा 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) रहेगी। यानी यात्रा के 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन होगा, जबकि अभी तक 120 दिन पहले तक यह सुविधा मिलती थी।

प्रयागराजOct 18, 2024 / 06:35 am

Krishna Rai

Railway reservation rule: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है। अब 120 दिन की जगह यात्रा के मात्र 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे। रेल मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवर (17 अक्टूबर 2024) को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 60 दिन घटा दी गई है। इससे लोगों को एडवांस में टिकट बुक करने के लिए मात्र 60 दिन यानी दो महीना का ही समय मिलेगा।
अक्टूबर तक की गई बुकिंग रहेंगी मान्य
Railway reservation rule: रेलवे ने नोटिफिकेशन में बताया है कि 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) रहेगी। हालांकि, 120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। नया नियम नवंबर से होने वाली बुकिंग पर लागू होगा।
कई ट्रेनों पर नियम नहीं होगा लागू
Railway reservation rule: प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस फैसले से यात्रियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि कुछ ट्रेन ऐसी हैं जिन पर 120 दिन एडवांस टिकट कराने का नियम नहीं था, उन ट्रेनों पर यह नया नियम भी लागू नहीं होगा।

Hindi News / Prayagraj / एक नवंबर से बदल जाएगी रेलवे की ये व्यवस्‍था, टिकट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.