प्रयागराज

रेलवे में सीधी भर्ती का मौका, 7वें सीपीसी के तहत मिलेगा वेतन, 25 दिसंबर तक करें आवेदन

जो लोग रेलवे में सरकारी नौकरी चाहते हैं, उनके लिए इसमें अप्लाई करना का शानदार मौका है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नॉर्थ रेलवे भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है।

प्रयागराजDec 01, 2021 / 08:15 am

Karishma Lalwani

Railway Recruitment 2021 For Sports Quota 12th Pass can Apply

प्रयागराज. 12वीं पास के लिए रेलवे में सीधी भर्ती का सुनहरा मौका है। जो लोग रेलवे में सरकारी नौकरी चाहते हैं, उनके लिए इसमें अप्लाई करना का शानदार मौका है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नॉर्थ रेलवे भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2021 है। नौकरी पाने वालों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स

उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा टेक्निकल पोस्ट के लिए एससीवीटी या एनवीसीटी से मान्यता प्राप्त अप्रेंटिसशिप एक्ट या आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी।
किन पदों पर भर्ती

कुल 21 खाली पदों की संख्या है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा कैंडिडेट्स के लिए निकाली गई है। वैकेंसी, बॉक्सिंग, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, हॉकी, एथलीट, पावर लिफ्टिंग, टेनिस, टेबल टेनिस और वेट लिफ्टिंग विषयों के लिए है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न खेलों की कैटेगरी में महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे में बिना परीक्षा होगी एक हजार से अधिक पदों पर भर्तियां, एक दिसंबर तक आवेदन का मौका

ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन के किराए में 30 प्रतिशत तक कटौती

Hindi News / Prayagraj / रेलवे में सीधी भर्ती का मौका, 7वें सीपीसी के तहत मिलेगा वेतन, 25 दिसंबर तक करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.