मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) डा. शिवम शर्मा ने बताया कि, कोरोना वायरस के कारण ट्रेनें मेल/एक्सप्रेस विशेष और त्योहार विशेष के रूप में चल रही थी। अब सभी गाड़ियों के आगे लगा जीरो नंबर हट जाएगा और यह नियमित गाड़ी संख्या और पूर्व निर्धारित किराए के अनुसार चलेंगी। एनसीआर में कुल 39 जोड़ी ट्रेनें पुन: सामान्य तरीके से संचालित होंगी।
इस नई व्यवस्था के तहत रेल के किराए में तो बदलाव होगा लेकिन जनरल टिकट से यात्रा, विभिन्न प्रकार की मिलने वाली छूट, सुविधा के तौर पर बेडशीट, कंबल आदि नहीं मिलेगा। किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिलेगी और आर्थिक बोझ कम होगा।