प्रयागराज

Public Holiday in April: खुशखबरी! अप्रैल में मिलेंगी इतनी सारी छुट्टियां, बंद रहेंगे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर, देखें लिस्ट

Public Holiday in April 2025: अप्रैल के महीने में कई त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में सारे स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक में छुट्टी मिलती है। आइए, देखें अप्रैल महीने में छुट्टियों की लिस्ट ।

less than 1 minute read

Public Holiday in April 2025: अप्रैल महीने की शुरुआत रामनवमी के त्योहार से होती है जो हिंदू नववर्ष का पहला पर्व है। इसके अलावा इस महीने चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे प्रमुख त्यौहार भी मनाए जाते हैं। ऐसे में हर किसी को इन त्योहारों का आनंद लेने के लिए छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि अप्रैल महीने में लोगों को कई छुट्टियां मिलने वाली हैं। आइए, जानते हैं इस महीने आपको किन-किन दिनों पर छुट्टियां मिलेंगी।

अप्रैल में मिलेंगी इतने दिनों की छुट्टियां

यूपी में लोगों को इस महीने 4 छुट्टियां मिलने वाली हैं। अप्रैल महीने में चार प्रमुख छुट्टियां आने वाली हैं। 6 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी। वहीं 13 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा, और 14 अप्रैल सोमवार को प्रदेश में भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लोग अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर इन खास दिनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

परिवार के साथ घूमने का बना सकते हैं प्लान

इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बच्चे और नौकरीपेशा लोग अपने प्लान बना सकते हैं। अगर वे कहीं बाहर जाने का विचार कर रहे हैं, तो अब से ही छुट्टियों का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इस समय का सही इस्तेमाल करके वे परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर एक छोटी सी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं।

Updated on:
19 Mar 2025 09:53 pm
Published on:
18 Mar 2025 01:25 am
Also Read
View All

अगली खबर