प्रयागराज

Public Holidays: खुशखबरी! 15 और 20 नवंबर को स्कूलों में रहेगी छुट्टी, सार्वजनिक अवकाश घोषित

public holiday in November: यूपी सरकार द्वारा घोषित की गई छुट्टियों में नवंबर महीने में कई और छुट्टियां हैं। इनमें 15 नवंबर शुक्रवार को भी एक अवकाश पड़ रहा है। इसलिए उस दिन स्कूल बंद रहेंगे।

प्रयागराजNov 12, 2024 / 07:25 am

Krishna Rai

public holiday: उत्तर प्रदेश में 15 और 20 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल यूपी उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए 13 नवंबर की छुट्टी दी गई थी, लेकिन चुनाव की तारीख बदलने के बाद यह अवकाश 20 नवंबर को होगा। वहीं 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। इस दिन भी स्कूलों में छुट्टी होगी। बीते कुछ दिनों में यूपी में बहुत सारी छुट्टियों का ऐलान हुआ है। सरकार ने हाल ही में 31 और 1 नवंबर की छुट्टी दी थी। दिवाली को लेकर असमंजस के चलते अवकाश दो दिन का घोषित किया गया था। अब एक बार फिर छुट्टी का ऐलान हुआ है। जिसमें कई दिन मौज होने वाली है ।
20 नवंबर को उपचुनाव के लिए होगा मतदान
school closed: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। इसे देखते हुए सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दिशा में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मचारी जिनकी इस उपचुनाव में ड्यूटी लगी है, सभी को उस दिन सामान्य कार्यों से अलग रखा जाए। जिससे कि वे मतदान को पूरा करा सकें।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि 20 नवंबर को यूपी के सभी स्कूल बंद नहीं रहेंगे। स्कूल केवल उन्हीं जिलों में बंद रहेंगे जहां कि चुनाव है। जिन जिलों में छुट्टी रहेगी उनमें अंबेडकरनगर, मैनपुरी,मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मिर्जापुर, कानपुर शहर, अलीगढ़, प्रयागराज और मुरादाबाद में शामिल हैं।
इन सीटों पर होगा चुनाव
मीरापुर, कुंदरकी , गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ , फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / Public Holidays: खुशखबरी! 15 और 20 नवंबर को स्कूलों में रहेगी छुट्टी, सार्वजनिक अवकाश घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.