यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने लोगों को छोड़ दिया था मरने के लिए- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
परिवारवादियों से रहे सावधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो परिवारवादी लोग होते हैं। वो सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं क्योंकि वो अपनी और अपने परिवार की ताकत को बढ़ा सकें। ये लोग जब सत्ता में थे सिर्फ परिवार का विकास किया और अगर यह फिर सत्ता में आ गए तो फिर से अपने और अपने परिवार का विकास करेंगे। यह कहावत ठीक कही गई है कि सिंह की गर्जना, गांडीव की टंकार होगी… इस बार फिर उत्तर प्रदेश में कमल का फूल खिलने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये परिवारवादी लोग जमीन की हकीकत से दूर इतने है और आसमान में रहते हैं कि जमीन पर क्या चल रहा है इन्हें दिखाई ही नहीं देता है। जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बीजेपी के पक्ष पर वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए जमकर हमला बोला।
यह भी पढ़ें