जनवरी से शुरू होगा माघ मेला माघ मेला का आगाज छह जनवरी से हो जाएगा। 2023 में पड़ने वाले पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा। इसके अलावा इस बार माघ मेला का क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा। साथ ही साथ सुविधाएं भी बढ़ाए जाने की योजना है। पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से मेला का क्षेत्रफल घटा दिया गया था, लेकिन इस वर्ष 2023 में माघ मेला का क्षेत्रफल बढ़ा कर दिव्य और भव्य मेला होगा। इसके अलावा सुविधाएं और सुरक्षा के दृष्टि से विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
सभी सेक्टरों में होगी बिजली-पानी की आपूर्ति मेला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन का सीमांकन कर जल्द ही सेक्टर और गाटा की भूमि चिह्नित की जाएगी, जिसके बाद सड़क, बिजली और जलापूर्ति की पाइप का काम शुरू कराया जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से ये काम शुरू करा दिए जाने का प्रयागराज मेला प्राधिकरण का लक्ष्य है। इसीलिए स्टाफ की तैनाती होने लगी है। कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक के पद पर तैनात चंद्रशेखर मेला में संस्था लिपिक बनाए गए हैैं। बारा तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक जगदेव को वीआइपी कैंप का प्रभारी बनाया गया है। माघ मेले की तैयारी तय समय सीमा पूरा करने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें