एसएसपी के मुताबिक, इस बवाल के सिलसिले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें 80 से ज्यादा नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें से अब तक 92 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें – 38 स्कूलों की मान्यता रद्द करेगी यूपी सरकार, ये है बड़ी वजह पुलिस और प्रशासन अलर्ट अजय कुमार ने बताया कि आने वाले जुमे को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि किसी बेकसूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी।
वहीं प्रयागराज हिंसा के पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर एसएसपी अजय कुमार ने कहा किसी राजनीतिक दल के खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगी, लेकिन राजनीतिक दलों से जुड़े जिन व्यक्तियों नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं प्रयागराज हिंसा के पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर एसएसपी अजय कुमार ने कहा किसी राजनीतिक दल के खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगी, लेकिन राजनीतिक दलों से जुड़े जिन व्यक्तियों नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – गाड़ियों पर होने वाले चालान माफ, Yogi सरकार ने जारी किए नए नियम दर्ज हो चुकी है FIR इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हिंसा के मुख्य अभियुक्त जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर से मिले दो असलहे, कारतूस और चाकू के साथ आपत्तिजनक पर्चे को लेकर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले में करेली थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जांच में पुलिस ने इसको शामिल किया है।