इसमें 180 सीटें रहेंगी Prayagraj to Hyderabad flight: बताया जा रहा है कि संचालन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। इस विमान में 180 सीटें होंगी। महाकुंभ के पहले प्रयागराज से हैदराबाद के साथ अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, नागपुर, गोवा सहित अन्य शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होनी है। 16 अगस्त से प्रयागराज-रायपुर उड़ान भी शुरू होगी।