प्रयागराज

प्रयागराज से हैदराबाद के लिए पहली बार शुरू हो रही उड़ान, सीधे मिलेगी इंडिगो फ्लाइट

Prayagraj to Hyderabad flight : प्रयागराज से हैदराबाद के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। यह उड़ान 28 सितंबर से प्रस्तावित है।

प्रयागराजAug 10, 2024 / 08:23 am

Krishna Rai

Prayagraj to Hyderabad flight: प्रयागराज से हैदराबाद के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। यह उड़ान 28 सितंबर से प्रस्तावित है। अभी इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को होगा। इंडिगो ने इसी माह इसका शेड्यूल जारी करने की तैयारी की है। बाकी चार दिन यही विमान प्रयागराज से बेंगलुरू के लिए संचालित होता रहेगा।
यहां से विमान की रवानगी सुबह 11:20 होगी। विभाग 1:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगा। वहीं, हैदराबाद से यह विमान सुबह 8:40 बजे उड़कर 10:55 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगा। हैदराबाद के लिए लंबे समय से सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है। इंडिगो प्रशासन हैदराबाद के लिए एयर बस श्रेणी का विमान चलाएगा।
इसमें 180 सीटें रहेंगी

Prayagraj to Hyderabad flight: बताया जा रहा है कि संचालन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। इस विमान में 180 सीटें होंगी। महाकुंभ के पहले प्रयागराज से हैदराबाद के साथ अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, नागपुर, गोवा सहित अन्य शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होनी है। 16 अगस्त से प्रयागराज-रायपुर उड़ान भी शुरू होगी।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज से हैदराबाद के लिए पहली बार शुरू हो रही उड़ान, सीधे मिलेगी इंडिगो फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.