प्रयागराज

Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में तेज रफ्तार कंटेनर ने मचाया कहर, एक की मौत, कई घायल

Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में बुधवार की रात तेज रफ्तार ने कहर ढाया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु जिसे नैनी ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है, पर तेज रफ्तार कंटेनर ने डीसीएम को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में डीसीएम के चालक पप्पू की मौत होने और छह अन्य लोग घायल होने की सूचना आ रही है।

प्रयागराजDec 26, 2024 / 08:23 am

Prateek Pandey

Prayagraj Road Accident: नैनी ब्रिज के पास कीडगंज क्षेत्र में बांगड़ धर्मशाला के पास ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम ने आगे चल रही पिकअप को और पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

डीसीएम चालक की मौत

इस घटना में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत की सूचना आ रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डीसीएम में फंसे चालक का शव निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के कारण यमुना पुल और अलोपीबाग फ्लाईओवर पर यातायात भी काफी देर तक बाधित रहा।

कैसे हुआ हादसा

मृतक पप्पू फूलपुर का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी सामने आई है कि वह डीसीएम लेकर नैनी क्षेत्र की ओर जा रहा था। बताया गया कि डीसीएम कुंभ से संबंधित किसी कार्य में लगी थी और उस पर कई युवक भी सवार थे। जब यह वाहन कीडगंज थाना क्षेत्र में बांगड़ धर्मशाला के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस ने शुरू किया राहत बचाव कार्य

इस दुर्घटना के बाद कंटेनर पलट गया और डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए राहत कार्य शुरू किया।
खबर अपडेट की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में तेज रफ्तार कंटेनर ने मचाया कहर, एक की मौत, कई घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.