scriptPrayagraj railway station: यूपी में पहली बार प्रयागराज जंक्शन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा, कम से कम पैसों में मिलेगी यह सुविधा। | Prayagraj railway station: For the first time in UP, sleeping pod faci | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj railway station: यूपी में पहली बार प्रयागराज जंक्शन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा, कम से कम पैसों में मिलेगी यह सुविधा।

ट्रेनों में दूर दराज से सफर करने वाले यात्री आराम करने के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास भटकते हैं। कोई ठिकाना न मिलने की वजह से होटल, लाॅज, गेस्ट हाउस आदि में उन्हें शरण लेनी पड़ती है।

प्रयागराजJul 21, 2023 / 02:50 pm

Pravin Kumar

slliping_pod_junction_3.jpg
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को स्लीपिंग पॉड की सुविधा मिलेगी। प्रयागराज यूपी का पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां यह सुविधा उपलब्ध कराए जाने की तैयारी शुरू की गई है। इस सेवा के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के बाद होटल की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। रिटायरिंग रूम से कम पैसों में यात्रियों को यह सुविधा रेलवे द्वारा दी जाएगी।
ट्रेनों में दूर दराज से सफर करने वाले यात्री आराम करने के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास भटकते हैं। कोई ठिकाना न मिलने की वजह से होटल, लाॅज, गेस्ट हाउस आदि में उन्हें शरण लेनी पड़ती है। इस समस्या से निजात दिलाने और यात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा उपलब्ध करवाने की कवायद शुरू की गई है
इसके लिए टेंडर प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी। टेंडर फाइनल होने के बाद स्लीपिंग पॉड का शुल्क निर्धारित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यहां सिंगल से लेकर डबल पॉड की सुविधा होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस स्लीपिंग पॉड में फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरनेट, डीलक्स बाथरूम आदि की भी सुविधा होगी।
यह है स्लीपिंग पॉड

नाम के अनुरूप स्लीपिंग पॉड यात्रियों के सोने के लिए बेहद छोटे कमरे होते हैं। अमूमन इसका आकार कैप्सूल की तरह होता है। रिटायरिंग रूम की तुलना में इसकी कीमत कम होती है। इसके बावजूद इसमें तमाम तरह की सुविधाएं होती हैं। देश में पहली बार मुंबई सेंट्रल पर पहला स्लीपिंग पॉड खोला गया था।
जानिए इस सुविधा पर क्या कहना है प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बड़ौनी का।

प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड में स्लीपिंग पॉड बनाने की तैयारी है इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द होगी।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj railway station: यूपी में पहली बार प्रयागराज जंक्शन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड की सुविधा, कम से कम पैसों में मिलेगी यह सुविधा।

ट्रेंडिंग वीडियो