26 जून को रेलवे सुरक्षा बल व क्राइम विंग कानपुर ने संयुक्त रूप से ई-टिकटों के अवैध कारोबार के विरुद्ध जाँच अभियान के दौरान एक अभियुक्त को सहसों चौराहा, अंदावा रोड प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त लक्ष्मी साइबर कैफे, बाबूगंज, बहरिया रोड, प्रयागराज से ई-टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना गुलाम अरफात राजा उर्फ़ आलम मलिक पुत्र मोहम्मद अनीस, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम हसनपुर मेइचक मंसूर थाना बहरिया, जिला प्रयागराज बताया। अभियुक्त के पास से 18 पर्सनल यूजर आई-डी मिली जिससे 7463/- रूपए के भविष्य यात्रा के 07 तथा 17476.05 रूपए के पूर्व यात्रा के 12 ई-टिकटों को बरामद किए गए ।
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल/सूबेदारगंज ने 26 जून को एक अभियुक्त को भाव्या डिजिटल सर्विस, झलवा चौराहा, प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया l रेलवे सुरक्षा बल के पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम कौशलेन्द्र, पुत्र राम पाल यादव, उम्र 34 वर्ष, ट्रांसपोर्ट नगर, धूमनगंज, प्रयागराज बताया । अभियुक्त के पास से एक पर्सनल यूजर आई-डी जिससे 5459.35 रूपए के भविष्य यात्रा के 05 टिकटों को बरामद किया गया |
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सम्पूर्ण मण्डल में ई-टिकटों का अवैध कारोबार को रोकने के लिए सघन जांच अभियान चला रहा है । इसी क्रम में कानपुर, अलीगढ़, टूंडला, शिकोहाबाद, प्रयागराज, नैनी, कानपुर और दादरी इत्यादि जगहों से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.