प्रयागराज

वाराणसी-प्रयागराज रूट पर सफर आसान, 495 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया रेलवे ब्रिज

Prayagraj Railway Bridge: प्रयागराज से वाराणसी का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब गंगा नदी पर नया रेलवे पुल बनकर तैयार हो गया है, जिससे सफर करना और भी आसान हो जाएगा।

प्रयागराजOct 29, 2024 / 10:25 am

Sanjana Singh

Prayagraj Railway Bridge

Prayagraj Railway Bridge: प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के कुंभ नगरी पहुंचने का का अनुमान है। प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार भी इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आवागमन के लिए दिन-रात तैयारियां कर रही हैं। रेल मार्ग से वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा नदी पर बनकर तैयार हो रहा नया रेलवे सेतु आगंतुकों का सफर आसान करेगा।

महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों कर सकते हैं ट्रेन से यात्रा

महाकुंभ 2025 में सबसे अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के सड़क परिवहन से कुंभ नगरी पहुंचने का अनुमान है। सड़क परिवहन के बाद सबसे अधिक लोग रेल मार्ग से ही प्रयागराज पहुचेंगे। इस बार लगभग 10 करोड़ लोगों के ट्रेन के जरिये महाकुंभ पहुंचने का अनुमान है। रेलवे की तरफ से भी इसे लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।
एक तरफ जहां रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ रेल मार्ग में सेतुओं का निर्माण कर भीड़ का दबाव कम करने का प्रयास हो रहा है।
यह भी पढ़ें

मोहित पांडेय की मौत पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग

495 करोड़ की लागत से बना है पुल

वाराणसी से प्रयागराज के बीच रेल मार्ग को सुगम बनाने के लिए दारागंज से झूंसी के बीच नए रेल पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। बस पुल में रेलवे ट्रैक बिछाने और गिट्टी डालने का कार्य शेष है। रेल विकास निगम लिमिटेड इसका निर्माण कर रहा है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनय अग्रवाल के मुताबिक 495 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण हुआ है जो दिसम्बर तक रेल परिवहन के लिए खोल दिया जाएगा।
प्रयागराज रामबाग-वाराणसी रेल मार्ग में गंगा नदी पर अभी तक केवल एक ही रेल पुल था, जिसमें सिंगल ट्रैक होने की वजह से झूंसी और राम बाग रेलवे स्टेशन में ट्रेन को देर तक रोकना पड़ता था। लेकिन अब इस 2,700 मीटर लंबे नए रेल पुल के बन जाने से रेल यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि यह डबल ट्रैक वाला रेल पुल है।
यह भी पढ़ें

राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने ब्राह्मण की सुरक्षा पर उठाए सवाल, की न्याय की मांग

रेलवे स्टेशन में चल रहा होल्डिंग एरिया का निर्माण

प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनय अग्रवाल बताते हैं कि कुंभ के प्रमुख पर्वों के दौरान वाराणसी मार्ग से आने वाले रेल यात्रियों को झूंसी स्टेशन में ही उतारकर कुंभ क्षेत्र ले जाने की योजना पर राज्य सरकार से विचार चल रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में होल्डिंग एरिया का भी निर्माण हो रहा है। लेकिन सामान्य दिनों में ट्रेनों के अप और डाउन में इस नए रेल पुल का बड़ा योगदान होगा। इससे स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा और समय की बचत होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / वाराणसी-प्रयागराज रूट पर सफर आसान, 495 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया रेलवे ब्रिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.